रायपुर:कोरोना से हुई पत्नी की मौत के 24 घंटे के अंदर ही हेड कांस्टेबल ने भी तोड़ा दम
रायपुर। कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच खम्हारडीह पुलिस थाने के एक और पुलिसकर्मी की कोरोना ने जान ले ली है। इसके पहले थाने के एसआई वेद व्यास दीवान की कोरोना के चलते मौत हुई थी। मृतक हेड कांस्टेबल गणेशराम कंवर (57)पुलिस लाइन में परिवार के साथ रहते थे।
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही गणेशराम कंवर की तबियत अचानक खराब हुई थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गुरूवार शाम को उनकी मौत हो गयी।
हेड कांस्टेबल गणेशराम कंवर की पत्नी की भी बुधवार की रात को कोरोना के चलते मौत हो गई थी।
परिवार के लोग इस गम से अभी उबरे ही नहीं थे कि आज शाम गणेशराम की मौत की खबर ने उन्हें झाकझोर के रख दिया है। कोरोना की वजह से परिवार के दो लोगों की मौत की खबर के बाद उनके बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।
वहीं पुलिस लाइन और खम्हारडीह पुलिस थाने में मातम पसरा हुआ है। 10 दिनों पहले ही खम्हारडीह थाने के एसआई दीवान की कोरोना के चलते मौत हो गयी थी। वहीं थाने की टीआई समेत कई पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, जिनका इलाज अभी भी चल रहा है।
चार बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया

गणेशराम कंवर की मौत की खबर फैलते ही पुलिस लाइन और खम्हारडीह थाने का स्टाफ शोक में डूब गया। गणेशराम अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गए है। पहले मां फिर पिता की मौत होने से उनके सिर से मां-बाप का साया उठ गया है।