Whatsapp alert:सावधान यूजर! साइबर एजेंसी ने जारी किया अलर्ट,सुरक्षा मे लग सकती है सेंध

नई दिल्ली: अप्रैल 17। अगर आप व्हाट्सएप यूज करते हैं तो सावधान हो जाइए। व्हाट्सएप की सुरक्षा में एक बड़ी कमी सामने आई है जिसके जरिए साइबर हमलावर यूजर की संवेदनशील जानकारियां चुरा सकते हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि भारत की साइबर सुरक्षा पर नजर रखने वाली एजेंसी कम्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी) ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है।

Whatsapp हुआ डाउन तो Signal के हो गए मजे, छप्पर फाड़ नए रजिस्ट्रेशन

हाल ही में कमजोरी का चला पता

सीईआरटी ने व्हाट्सएप में यूजर की जानकारियों की सुरक्षा को खतरे में डाने वाली कई गंभीर कमियों को खोजा है।

एजेंसी ने कहा है कि सुरक्षा में खामियां सूचना के गंभीर उल्लंघन को जन्म दे सकती हैं। व्हाट्सएप की इस कमी का हाल ही में पता चला है।

साइबर एजेंसी ने व्हाट्सएप और व्हाट्सएप बिजनेस के जिस सॉफ्टवेयर में सुरक्षा खतरे का पता लगाया है उसमें एंड्रायड के वी2.21.4.18 और आईफोन यूजर के वी2.21.32 सॉफ्टवेयर शामिल है। इन दोनों वर्जन में उच्च स्तर की सुरक्षा चूक का पता चला है।

साइबर हमलावर कर सकते हैं घुसपैठ

सीईआरटी ने जो अलर्ट जारी किया है उसमें कहा गया है “व्हाट्सएप एप्लीकेशन में ऐसी कई कमियां पाई गई हैं जो दूर बैठे साइबर हमलावर को मनमाना कोड डालने या किसी सिस्टम में घुसकर संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने की अनुमति दे सकती है। इन कमियों के जरिए साइबर हमलावर किसी सिस्टम में घुसकर अपनी मर्जी का कोड डालने के साथ ही जानकारी हासिल कर सकता है।

इन कमियों के बारे में जानकारी देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कैश कॉन्फिगरेशन की समस्या और ऑडियो डिकोडिंग पाइपलाइन में बाउंड चेक की गैरमौजूदगी की वजह से हुई है। साइबर एजेंसी ने सुरक्षा खतरे से बचने के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप का नया वर्जन अपडेट करने की सलाह दी है।

व्हाट्सएप ने नहीं दिया है कोई जवाब

सीईआरटी-इन के द्वारा खोजी गई इस सुरक्षा खतरे पर व्हास्टएप ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

इस साल की शुरुआत में एप अपडेट के दौरान यूजर की प्राइवेसी पर एक नियम को लेकर व्हाट्सएप को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। दावा किया गया था कि व्हाट्सएप यूजर की जानकारियां दूसरों के साथ साझा करेगा। वहीं एप अपडेट न करने पर यूजर के लिए व्हाट्सएप सुविधा बंद करने की बात कही गई थी। हालांकि भारी विरोध के बाद व्हाट्सएप ने अपडेट को वैकल्पिक कर दिया था लेकिन उसके बाद से ही बहुत सारे यूजर ने अपना व्हाट्सएप अपडेट नहीं किया है।

@khabrenchhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *