CRPF, BSF, ITBP, SSB और CISF मे निकली सरकारी वकेंसी, जल्द करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग ने सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) तथा सशस्त्र सीमा बल (SSB) में कई पदों पर वेकेंसी निकाली है। इसके तहत असिस्टेंट कमांडेंट के 159 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2021 के तहत आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल, upsconline.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
पदों का विवरण:
पदों का विवरण
पदों का विवरण
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)- 67 पद
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)- 36 पद
सीमा सुरक्षा बल (BSF)- 35 पद
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)- 20 पद
सशस्त्र सीमा बल (SSB)- 1 पद
कुल पद- 159
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 15 अप्रैल, 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक: 5 मई, 2021
बैंक के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम दिनांक: 4 मई, 2021
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम दिनांक: 5 मई, 2021
लिखित परीक्षा की दिनांक: 08 अगस्त 2021
शैक्षणिक योग्यता:
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट होना जरुरी है।
इसके लिए 20 से 25 वर्ष के बीच की आयु के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क:
सामान्य/OBC श्रेणी के लिए- 200 रुपये
एससी, एसटी और महिला श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कोई फीस नहीं है।
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों को चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, शारीरिक मानक परीक्षा और इंटरव्यू के आधार किया जाएगा।