Covid -19 in Chhattisgarh:कोरोना का छत्तीसगढ़ में टूटा रिकॉर्ड, 16, 500 नए संक्रमित, 207 लोगों की गई जान
दुर्ग- छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण की वजह से हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। गुरवार को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना वायरस विस्फोट हुआ। प्रदेश में एक ही दिन में 16750 नए पाजिटिव मरीज मिले, जबकि 207 लोगों की मौत हो गई। इनमें 197 की मौत एक ही दिन में हुई है। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,21,555 पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़ में गुरवार को सर्वाधिक 55 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई। वहीं, लगातार दूसरे दिन सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आई है। रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के साथ बिलासपुर जिला अब भी हाट स्पाट बना हुआ है। करीब सात हजार मरीज अकेले इन चार जिलों में मिले हैं। राजनांदगांव को छोड़कर बाकी तीन जिलों में 109 मौत दर्ज की गई है। राज्य के 28 में से 12 जिलों में एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या पांच सौ से अधिक है। बस्तर के केवल चार जिलों में संक्रमितों की संख्या सौ से नीचे हैं। इनमें दंतेवाड़ा में 68, सुकमा व नारायणपुर में 26-26 और बीजापुर में 40 नए केस मिले हैं। वहीं केवल तीन जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमितों की संख्या दो सौ से कम है। इनमें गौरेला-पेंड्रा- मरवाही में 131, बस्तर में 180 और कोंडागांव में 141 शामिल है।