छत्तीसगढ़-बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लिया बड़ा फैसला,सभी सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालयों की होंगी ऑनलाइन परीक्षा, आदेश जारी
रायपुर: बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके अनुसार अब प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालयों की चालू शिक्षा सत्र की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में जिस तरह से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उसे देखते हुए प्राइवेट और सरकारी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।
उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से सभी स्कूलों को इसके लिए तैयारी भी करने के लिए कहा गया है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया था, ये परीक्षाएं अप्रैल और मई में आयोजित की जानी थीं, लेकिन अब ये स्थितियां सामान्य होने पर आयोजित की जाएंगी
हालांकि, छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से अभी 10वीं के छात्रों की परीक्षाएं नहीं आयोजित कराने पर भी विचार किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बोर्ड द्वारा 10वीं के छात्रों का फाइनल रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया जा सकता है. इसकी घोषणा जल्द की जा सकती है।
