अपराधियों को पकड़ने यूपी आई उत्तराखंड पुलिस से, AK 47 छीनकर अपराधी फरार, तलाश जारी
पीलीभीत उत्तर प्रदेश: उत्तराखंड पुलिस आई तो थी एक अपराधी के लिए मुश्किल पैदा करने, लेकिन यहाँ खुद ही मुश्किल में फंस गई, लोगों ने उत्तराखंड पुलिस की एके 47 ही छीन ली और फरार हो गए, एके 47 अब तक गायब है,यूपी के पीलीभीत जिले में उत्तराखंड पुलिस टीम को घेर कर ग्रामीणों द्वारा ए के 47 (असॉल्ट राइफल) छीनकर गायब करने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव मझारा की है जहां हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधी की तलाश में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले की नानकमत्ता थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार रात दबिश दी थी, गांव में अपराधी ने अपने साथियों के साथ एकजुट होकर पुलिस टीम से अभद्रता की और कॉन्स्टेबल से एके 47 छीन ली।
मामले की सूचना उत्तराखंड पुलिस से मिलने पर पीलीभीत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार राठौड़ ने पत्रकारों को बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस की टीम माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम मंझारा में शुक्रवार को रात दो बजे पहुंची थी और रात्रि के अंधेरे में सिपाही से ए के 47 लेकर ग्रामीण कहीं भाग गए हैं,उन्होंने कहा कि ए के 47 की बरामदगी के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) सहित पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है और मौके पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का भारी पुलिस बल तैनात है, पुलिस से अभद्रता करने वालों की तलाश की जा रही है।
किरीट कुमार ने यह भी बताया कि उत्तराखंड पुलिस टीम ने पीलीभीत पुलिस को सूचना दिए बिना ही अपराधी के घर शुक्रवार रात्रि दो बजे दबिश दी गई और घटना के दौरान जब पुलिस टीम के कॉन्स्टेबल से एके 47 राइफल अपराधी ने छीन ली, तब जाकर पूरे मामले की सूचना पीलीभीत पुलिस को दी गई।