महासमुंद:48 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
महासमुंद। सांकरा पुलिस ने 30 अप्रैल को थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज, एएसआई रविंद्र कुमार साहू, आरक्षक रमाकांत साहू, वीरेंद्र साहू की टीम के साथ घासीदास चौक एनएच 53 सांकरा पर गाड़ियों को चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार में रखे 12 पैकेट 48 किलो गांजा जब्त किया। आरोपित उसे पदमपुर ओडिशा से बसना होते हुए रायपुर ले जा रहे थे। मामले में दो आरोपित पकड़े गए, जिनका नाम प्रफुल्ल डोरा 50 वर्ष गौरपाली जिला बालंगीर ओडिशा एवं हेमंत साहू 20 निवासी महबेरना जिला बरगढ़ ओडिशा बताया गया है। इन्हें गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की गई। कुल गांजा 48 किलो गांजा व कार जब्त किया गया। आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।