छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने 18 से 45 के युवाओ को वैक्सीन निशुल्क किए जाने पर “आभार छत्तीसगढ़ सरकार” के नाम हाथो में तख्ती पकड़ कर चलाया अभियान

दुर्ग -छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री पूर्णचंद कोको पाढ़ी जी के निर्देसानुशार प्रदेश सचिव अमित जैन के नेतृत्व में 1 मई से 18 साल से 45 साल तक के युवाओ को लगने वाली वैक्सीन को निःशुल्क किये जाने के छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश पर “आभार भूपेश सरकार” के नाम से हाथो में तख्ती पकड़कर अभियान चलाया गया। जिसमें भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमिटी व कोरोना हेल्प डेस्क का समर्थन युवा कांग्रेस को दिया गया। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित जैन ने बताया कि युवाओं को छत्तीशगढ़ सरकार द्वारा फ्री वैक्सीन के आदेश के बाद युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे “आभार छत्तीशगढ़ सरकार” के अभियान की जानकारी जैसे ही जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू जी को लगी उन्होंने उक्त कार्यक्रम में अपना समर्थन देने की बात कही साथ ही कोरोना हेल्प डेस्क के सभी सदस्यों ने भी उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर “आभार भूपेश सरकार” की इस मुहिम में अपना समर्थन दिया। जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू जी ने बताया कि पूरे देश मे सिर्फ छत्तीशगढ़ ऐसा राज्य है जहाँ पर युवाओ को निःशुल्क वैक्सीन लगाया जायेगा जबकि पूरे देश के अन्य किसी भी राज्य ने निःशुल्क वैक्सीन का आदेश नही दिया है, साथ ही कोरोना हेल्प डेस्क की तरफ से जिला महामंत्री श्री संदीप निरंकारी जी ने बताया कि निः शुल्क वैक्सीन लगाए जाने के भूपेश सरकार के फैशले से छत्तीशगढ़ के यसस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को छत्तीशगढ़ के ही युवा नही बल्कि पूरे देश के युवा धन्यवाद दे रहे है कि इस महामारी के समय नेता भूपेश बघेल जैसा ही होना चाहिए जो छत्तीसगढ़ के युवाओ पर वैक्सीन का आर्थिक बोझ नही लगने दिए। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश सचिव अमित जैन के साथ मुख्य रूप से कोरोना हेल्प डेस्क से अतुल चंद साहू,मुकेश चंद्राकर,संदीप निरंकारी,मनीष जिज्ञाशी,लादूराम सिन्हा,बुद्धशरण बोरकर,नीतीश कश्यप,स्वप्निल जैन,बबलू साहू व गौरव श्रीवास्तव,पंकज गौर,शोएब मोहम्मद खान,आकाश दहात उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *