SSC GD Constable Exam Notification 2021: इसी सप्ताह जारी होगा जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा का नोटिफिकेशन, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया नोटिस
नईदिल्ली डेस्क न्यूज़। एसएससी जीडी कॉन्टेबल नोटिफिकेशन 2021 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा कॉन्सटेबल (जीडी) और राइफलमैन (जीडी) परीक्षा, 2021 के लिए अधिसूचना इसी सप्ताह जारी की जाएगी। आयोग द्वारा हाल ही में 9 अप्रैल को जारी अपडेट के अनुसार जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा 2021 की अधिसूचना, जो कि 25 मार्च को जारी होनी थी, अब मई 2021 के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि एसएससी द्वारा जीडी कॉन्सबटेबल परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पदों की घोषित रिक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन हर वर्ष किया जाता है।
अगस्त में प्रस्तावित है एसएससी जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा 2021
एक वर्ष से अधिक समय से पूरे देश में फैली कोरोना (कोविड-19) महामारी चलते पिछले वर्षों की एसएससी की विभिन्न परीक्षाओं समेत जीडी परीक्षा के विभिन्न चरणों के आयोजनों में हुई देरी के चलते वर्ष 2021 की जीडी कॉन्सटेल परीक्षा अधिसूचना जारी किये जाने में देरी हुई है। वहीं दूसरी तरफ, एसएससी द्वारा 1 अक्टूबर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक की अवधि के लिए जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार एसएससी जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा 2021 का आयोजन 2 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है। कैलैंडर के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होकर 10 मई तक चलनी थीं। हालांकि, अब अधिसूचना जारी होने और आवेदन शुरू होने में हुई देरी के बाद माना जा रहा है कि परीक्षा के आयोजन की तिथि में भी संशोधन हो सकता है।
एसएससी जीडी कॉन्सटेबल योग्यता
एसएससी जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है।