Breaking:लखनऊ में ऑक्सीजन रीफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटा,3 लोगों की मौत 10 मजदूर घायल

लखनऊ के चिनहट स्थित टी ऑक्सीजन प्लांट में बुधवार दोपहर ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर फटने से भीषण ब्लास्ट हो गया। जिससे वहां काम कर रहे 10 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं तीन मजदूरों की की मौत हो गई है। सभी को गोमतीनगर स्थित लोहिया अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। ब्लास्ट इतना भीषण था कि आस पास के इलाका भी दहल उठा।

ऑक्सीजन सिलिंडर ब्लास्ट हादसे में कई मजदूरों के हाथों पैरों गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं कई मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं ऑक्सीजन प्लांट पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम है। फंसे हुए लोगों को घटना स्थल से निकाला जा रहा है। वहीं मौके पर पुलिस कमिश्नर व भारी संख्या में पुलिस फोर्स रेस्क्यू कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले पर शोक व्यक्त कर घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

मौके पर पहुंचे डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि घटना तीन बजकर 30 मिनट की है, एक सिलिंडर के ब्लास्ट होने की वजह से तीन लाेगों के आहत व पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। साथ ही टेक्नीकल टीम व सीएफओ द्वारा जांच की जा रही है। अभी घायलों की शिनाख्त की जा रही है जैसे ही डिटेल मिलती है अवगत करा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिनहट के ऑक्सीजन प्लांट में रीफिलिंग के दौरान सिलिंडर फटने की दुर्घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच किये जाने के निर्देश भी दिये हैं।  

श्रीरामजन्म उत्सव समिति युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय व समिति कार्यकर्ताओं द्वारा जरुरतमंदो को दिया गया  रक्तदान https://khabrenchhattisgarh.com/archives/1476

सिलिंडर में डिफेक्ट से हुआ ब्लास्ट: पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि केटी गैस प्लांट चिनहट में लगभग डेढ़ घंटे पहले ऑक्सीजन गैस सिलिंडर भरे जा रहे थे। उसमें से एक सिलिंडर में विस्फोट हो गया। उससे तीन लोगों की मौत हो गई है एक गंभीर है। चार और गंभीर रूप से घायल है जिन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सिलिंडर में कुछ डिफेक्ट था, अभी तकनीकी टीम जांच कर रही है। यहां के स्टाफ के साथ घटना हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *