छत्तीसगढ़: बिलासपुर में एक परिवार के 8 लोगों की मौत, CMO ने कहा- होम्योपैथिक दवा पीनेे का मामला
बिलासपुर :बिलासपुर से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। सीएमओ का कहना है कि मौत की वजह होम्योपैथिक दवा भी हो सकती है, क्योंकि उसमें अल्कोहल होता है। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

बिलासपुर के सीएमओ ने बताया कि पीड़ित परिवार ने होम्योपैथिक दवा ली थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सीएमओ ने बताया कि उन्होंने होम्योपैथिक दवा ड्रोसेरा 30 ली थी, जिसमें देश में बनी शराब के साथ 91 फीसदी अल्कोहल मिलाया जाता है।