कंपनी प्रबंधन द्वारा हो रहा श्रम क़ानून का उलंघन:समाज सेवी श्रमिक नेता प्रभुनाथ मिश्रा ने अतुल ऑक्सीजन कंपनी के कार्यप्रणाली के खिलाफ कलेक्टर से की शिकायत

भिलाई :फौजी नगर हॉउसिंग बोर्ड स्थित अतुल ऑक्सीजन कम्पनी द्वारा कोविड संक्रमण काल में बड़े पैमाने पर शासकीय एवं निजी अस्पतालों को मेडिकल ऑक्सीजन सिलेण्डर की आपूर्ति की जा रही है। साथ ही कंपनी प्रबंधन व्यक्तिगत उपयोग हेतु प्राईवेट व्यक्तियों को भी ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहा है। कंपनी प्रबंधन प्रदान किये जा रहे सिलेंडर पर मनमाने तरीके से अतिरिक्त बिलिंग करते हुए लोडिंग-अनलोडिंग का चार्ज वसूल कर रहा है। जबकि निजी स्तर पर सभी ग्राहकों द्वारा अपने वाहन से सिलेंडर का परिवहन तथा लोडिंग अनलोडिंग की जा रही है और सिलेंडर के मूल्य का भुगतान भी स्वयं किया जा रहा है। कंपनी प्रबंधन जानबूझकर अनुचित लाभ प्राप्त करने परिवहन और लोडिंग-अनलोडिंग का खर्च गलत तरीके से जोड़ रहा है जो अवैधानिक है। कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों और मजदूरों को उचित वेतन भुगतान न किये जाने का भी मामला इस शिकायत में उठाया गया है। ओवर टाईम कार्य के लिए श्रमिकों को मजदूरी की दूगनी राशि का भुगतान किया जाना चाहिए परंतु प्रबंधन श्रम कानूनों का उल्लंघन कर रहा है। श्रमिकों को ना तो उचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं और ना ही उन्हें समय पर पूरी मजदूरी का भुगतान ही किया जा रहा है। पत्र में कलेक्टर से अतुल ऑक्सीजन कम्पनी के कार्यप्रणाली की जाँच कर ग्राहकों से वसूली गई अतिरिक्त रकम वापस कराने और कर्मचारियों मजदूरों को उनका बकाया वेतन, मजदूरी का भुगतान अतिशीघ्र कराने की माँग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *