अब ऑनलाइन मिलेगी शराब :छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान शराब की होंगी होम डिलीवरी-आबकारी मंत्री कवासी लकमा ने दिया बड़ा बयान

रायपुर. राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में शराब के स्थान पर अन्य जहरीले नशीले पदार्थ का सेवन करने से लोगों की मौतें हो रही है। इसे देखते हुए आबकारी मंत्री कवासी लकमा ने बयान जारी किया है कि सोमवार से शराब की होम डिलीवरी सुविधा शुरू की जाएगी। रायपुर में 9 अप्रैल से शराब दुकानें बंद हैं। अन्य जिलों में 5 अप्रैल से शराब दुकानें नहीं खुली हैं। इसी का फायदा शराब तस्कर जमकर उठा रहे हैं।
प्रदेश भर में अवैध शराब तस्करी मामले भी प्रकाश में आ रहे हैं। इससे शासन को राजस्व की भी क्षति के साथ जन हानि भी हो रही है। बतादें कि शुरूआत में राजधानी के चार शराब दुकानों से होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की जाएगी। होम डिलीवरी के लिए पूर्व में तय चार्ज के मुताबिक ही लिया जाएगा। पहले ही सरकार ने इसके लिए लिमिट तय कर दी है।
लॉकडाउन के दौरान लगातार अवैध शराब तस्कारी के मामले भी प्रकाश में आ रहे हैं। इससे शासन को राजस्व की भी क्षति हो रही है। इस संबंध जल्द ही कलेक्टर के पास आबकारी विभाग से प्रस्ताव भेजा जाएगा। जिसके बाद सुविधा शुरू हो जाएगी।
