“अच्छा इलाज मिलता तो मुझे बचाया जा सकता था”मरने से पहले एक्टर ने फेसबुक पर लिखी पोस्ट

नई दिल्ली: लंबे वक्त तक कोरोना वायरस से लड़ने के बाद आखिरकार एक्टर राहुल वोहरा (Rahul Vohra) जिंदगी की जंग हार गए, थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौहर ने एक फेसबुक पोस्ट करके इस खबर की पुष्टि की है, राहुल ने शनिवार को फेसबुक पर एक मैसेज करके लोगों से मदद की अपील की थी लेकिन इस मुश्किल वक्त में वह बहुत ज्यादा देर तक जिंदगी का हाथ थामे नहीं रह सके।
अनफ्रीडम में किया था काम
कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही राहुल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी, उत्तराखंड के राहुल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक लोकप्रिय चेहरा थे।
वह नेटफ्लिक्स की सीरीज अनफ्रीडम में नजर आए थे, राहुल के काम को खूब पसंद किया गया था और फैंस ने उनकी जमकर तारीफें की थीं, बात करें राहुल की उस पोस्ट की तो जिसमें उन्होंने फेसबुक पर मदद के लिए पोस्ट किया था तो उसमें उन्होंने लिखा था कि काश उन्हें भी अच्छा इलाज मिल जाता।
मुझे बचाया जा सकता था
एक्टर ने मरने से पहले फेसबुक पर लिखा, ‘मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता तुम्हारा राहुल वोहरा एक पेशेंट के तौर पर उन्होंने अपनी डिटेल्स इस पोस्ट में साझा की थीं एक्टर ने लिखा, “जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा. अब हिम्मत हार चुका हूं”
