फर्नीचर की आड़ में अवैध शराब की तस्करी :जामुल थाना अंतर्गत स्थित यूनिवर्सल स्टील फर्नीचर इंडस्ट्रीज में मिला अवैध शराब का जखीरा, महाराष्ट्र निर्मित 102 पेटी देसी शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 फ़रार आरोपियों की तलाश जारी
भिलाई:जामुल थाना अंतर्गत स्थित यूनिवर्सल स्टील फर्नीचर इंडस्ट्रीज में मिला अवैध शराब का जखीरा, महाराष्ट्र निर्मित 102 पेटी देसी शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 आरोपियों के तलाश जारी
भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले यूनिवर्सल स्टील फर्नीचर इंडस्ट्रीज में फर्नीचर कार्य करने की आड़ में शराब का अवैध कारोबार करते
पुलिस ने 4 शराब तस्करों को पकड़ा है। ये तस्कर महाराष्ट्र से शराब लेकर आए थे। जिसे लॉकडाउन पीरिएड के दौरान खपाने के फ़िराक के लगे थे। की तभी सूचना पाकर मौके पहुंची जामुल पुलिस ने इनके मंसूबो पर पानी फ़ेर दिया पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, जामुल थाना क्षेत्र के यूनिवर्सल स्टील फर्नीचर इंडस्ट्रिज में अवैध शराब का जख़ीरा मिला है। पुलिस ने महाराष्ट्र निर्मित 102 पेटी शराब जप्त की है। जिसे लॉकडाउन की अवधि में बेचने की तैयारी थी।
दुर्ग पुलिस की सिविल टीम और जामुल थाना पुलिस द्वारा सयुक्त कार्रवाई की गई है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपियों की तलाश जारी है।
जिले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारीयों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इसी दौरान दिनांक 9 मई के दोपहर में मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि यूनिवर्सल फैक्ट्री लाईट इण्डस्ट्रीयल एरिया भिलाई के अंदर अवैध रूप से शराब छिपा कर रखा गया है।सूचना पर थाना जामुल द्वारा युनिवर्सल फैक्ट्री लाईट इण्डस्ट्रीयल एरिया भिलाई में रेड कार्यवाही किया गया। जहां फर्नीचर बनाने की आड़ पर गोडाउन के अंदर बोलेरो पी-कप कमांक सीजी 07 ए. डब्ल्यू. 2846 में देशी शराब सेवन-स्टार पंच जो कि महाराष्ट्र राज्य में बिकी हेतु कार्टूनों में भरा हुआ मिला, जिसे बोलेरो पी-कप वाहन में लोड किया जा रहा था। मौके पर आरोपी (1) कृष्णा जंघेल, (2) एस. अनिल, (3) मुकेश साहू (4) योगेश साहू को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से 102 पेटियों में भरा हुआ 4896 पौवा 882 बल्क लीटर शराब कीमती 2,54,592 रुपए एवं वाहन बोलेरो पी-कप कीमती 04 लाख रूपये, कुल जुमला कीमती 6,54,592 रूपये को अवैध रूप से फैक्ट्री के अंदर से जप्त किया गया।मौका पाकर आरोपी 1. अनिल यादव, 2. काके साकिनान केम्प-2 भिलाई, फरार हो गया। उक्त फैक्ट्री को अशोक राव द्वारा किराये में लिया गया है। इस संबंध में आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इन आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णा जंघेल पिता रेखचंद जंघेल, उम्र 20 साल निवासी आर्य नगर कोहका, एस. अनिल पिता एस. सूर्या राव, उम्र 27 साल, केम्प-2 आदर्श नगर छावनी, मुकेश साहू पिता शोबित राम साहू, उम्र 21 साल आर्य नगर कोहका और योगेश साहू पिता दिलीप साहू, उम्र 21 साल, जोन-2 सेक्टर-11 खुर्सीपार जिला दुर्ग है।
इन फरार आरोपियों की तलाश जारी
अनिल यादव, काके, अषोक राव साकिनान केम्प 1 भिलाई थाना छावनी।