शाम 7 बजे सीएसपी व एसडीएम होंगे ऑनलाइन, पुलिस के अफसर जुड़ेंगे सोशल मीडिया से और सुनेंगे, लोगों की शिकायत

दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर वैक्सीनेशन का प्रमोशन किया गया। रविवार को हुए इस प्रमोशन में एक दिन में ही 7 हजार से ज्यादा युवा व अन्य जुड़े। सीएसपी विवेक शुक्ला एवं एसडीएम विनय पोय्याम ने लाइव आकर जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण के रोकथाम व वैक्सीनेशन एवं शासन प्रशासन के दिशा निर्देश की जानकारी दी। उन्होंने लॉकडाउन में जारी गाइडलाइन के बारे में भी बताया।

उन्होंने लोगो से अपील की मास्क व वैक्सीन ही बचाव का सही मार्ग है। वैक्सीन हर पात्र व्यक्ति को अवश्य लगाना चाहिए। दूसरे को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। वे शाम करीब 7 बजे लाइव थे। इस दौरान उन्होंने कोविड 19 के रोकथाम व वैक्सीन को लेकर हर उम्र के लोगो के सवाल का जवाब दिया। जिसमें 120 से अधिक लोगों के द्वारा अपने घर पर रहकर प्रश्न पूछा गया, जिनका जवाब दिया गया।

राम नगर सुपेला में लोगों का जमावड़ा होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम से पेट्रोलिंग पार्टी रवाना की गई। पेज को घंटेभर के अंदर ही 249 से अधिक लोगों ने लाइक किया। 120 से अधिक लोगों ने कमेंट किया। अब से पुलिस के अफसर रोजाना लाइव आकर लोगों की शिकायतें सुनेंगे और उनका तत्काल समाधान करेंगे। इस दौरान लॉकडाउन के दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों पर नजर भी रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *