भिलाई जामुल थाना:एसआई की अवैध वसूली से जनता है परेशान, खांकी को कर रहे है बदनाम

ख़बरें छत्तीसगढ़ /भिलाई(जामुल)/सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इन दिनों एक एसआई जनचर्चा का विषय बना हुआ है जो की लगातार अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में है, इनके खिलाफ विगत दिनों में एक पत्रकार द्वारा पुलिस अधीक्षक दुर्ग व डीजीपी छत्तीसगढ़ को ज्ञापन देकर एसआई के खिलाफ शिकायत की गई थी इसके बावजूद भी एसआई पर कोई कार्रवाई नहीं होना जनमानस में कई संदेहो को जन्म दे रहा है। ज्ञात हो कि एसआई के द्वारा पत्रकार के ऊपर फर्जी एफआईआर एवं जामुल थाना क्षेत्र में सट्टा चलवाने का भी आरोप लग चुका है इसके बाद भी निर्भयता के साथ अवैध वसूली कर निश्चित रूप से पुलिस विभाग की साख को गिराने का कार्य कर रहा है।उक्त एसआई को लेकर अभी हमारे पास एक आडियो आया है जिसमे जबरदस्ती एक युवक की चार पहिया वाहन को रोकर चेकिंग के बहाने थाना लें जाकर खड़ा कर दिया गया ततपश्चात सामने वाले से शराब के नाम पर डराया -धमकाया गया और अंत में दस हजार रूपये की मांग की गई जिसे वाहन चालक द्वारा दस हजार रूपये की रकम दिया गया। लेकिन आश्चर्जनक मोड़ उस समय आया ज़ब घटना की ख़बर एक पत्रकार को लगी तो तुरंत पीड़ित को दस हजार रूपये की रकम लौटा दी गई, इससे यह साबित होता है कि एसआई अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए खाकी पर बटटा लगाने में तुला हुआ है। अब देखना ये है कि पुलिस विभाग इन पर क्या एक्शन लेता है और खाकी को दाग़दार करने वाले पर कैसी कार्यवाही करता है? जनता और मीडिया मुँह बायें पुलिस प्रशासन की और निहार रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *