यूपी पुलिस का बड़ा कारनामा: हेलमेट वाले को बाइक से उतारकर बिना हेलमेट वाले दूसरे शख्स को बैठाया, फिर काटा 2500 का चालान,वीडियो वायरल
ख़बरें छत्तीसगढ़ /बहराइच:वैसे तो यूपी पुलिस के अलग-अलग कारनामे सुनने और देखने को कई बार मिल जाते हैं, लेकिन इस बार का मामला कुछ और ही है। दरअसल बहराइच पुलिस के एक अजब-गजब कारनामे का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दरोगा लोगों का फर्जी चालान करते देखे गए हैं। मामले की जानकारी जब विभाग के बड़े अधिकारियों को हुई तो उन्होंने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया। अफसरों ने दरोगा के खिलाफ जांच बैठा दी है।
मामला बहराइच जिले के रिसिया थाने का है। यहां तैनात दारोगा जितेन्द्र कुमार वर्मा कोरोना महामारी में जनता की जेब पर डाका डालते देखे गए हैं। दिन दहाड़े यह दारोगा लोगों का फर्जी चालान कर रहे थे। इस बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरोप लगाया गया है कि अफसरों को खुश करने के लिए दारोगा रोड पर निकल रहे लोगों का फर्जी चालान कर रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो सिपाहियों के साथ हेलमेट लगाए एक बाइक सवार को दारोगा रोक लेते हैं।