भिलाई:ब्लैक फंगस से छत्तीसगढ़ में हुई पहली मौत, धीरे -धीरे मरीज को दिखना हो गया था बंद

ख़बरें छत्तीसगढ़ /भिलाई। छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस से मौत का पहला मामला सामने आया है। भिलाई सेक्टर-1 के रहने वाले एक युवक की ब्लैक फंगस के चलते मौत हो गई। कोरोना को मात देने के बाद युवक ब्लैक फंगस के चपेट में आ गया था। उसे इस दौरान दिखाई देना भी बंद हो गया था। भिलाई स्टील प्लांट के सेक्टर-9 अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा था। इससे पूर्व उसे प्रदेश की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया था। युवक की पहचान 35 वर्षीय वी श्रीनिवास राव के रूप में हुई है। श्रीनिवास राव को ब्लैक फंगस की शिकायत होने के बाद रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शुरूआती दौर में आंखों में दर्द होना शुरू हो गया था।

फिर उन्हें धीरे-धीरे दिखना बंद हो गया। रायपुर में करीब चार दिनों तक उनका इलाज किया गया। फिर वहां से भिलाई स्टील प्लांट के सेक्टर-9 अस्पताल में रेफर किया गया। यहां करीब 6 दिनों तक चिकित्सकों ने काफी कोशिश की। इसके बाद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और 11 मई को उनकी मौत हो गई।

सीएमएचओ डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि ब्लैक फंगस से भिलाई के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हुई है। जिले में और ब्लैक फंगस के कितने मामले हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। हमें जानकारी मिली है कि कुछ और लोग भी ब्लैक फंगस से पीड़ित हैं, जिनका इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है। CM भूपेश बघेल ने भी निर्देश जारी किया है।

ब्लैक फंगस के संक्रमण की जानकारी CM भूपेश बघेल तक पहुंची है। उन्होंने इसे गंभीर माना है। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस पर ध्यान रखने को भी कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *