भिलाई:जामुल पुलिस के ए.एस.आई प्रमोद के खिलाफ जाँच शुरू, मोर्चा कल देगी सांकेतिक धरना व सीएम को सौंपेगी ज्ञापन
ख़बरें छत्तीसगढ़ /भिलाई। जामुल:पूरे दुर्ग जिले के जिस भी थाने में सिपाही हवलदार या आरक्षक जामुल थाने में ए.एस.आई के रूप में प्रमोद सिंह पदस्थ रहा है, वहा पर अपने भ्र्ष्टाचार अवैध वसूली और दो नंबरी लोगों को संरक्षण देने के नाम पर बदनाम रहा है, दर्जनों मौखिक लिखित शिकायते भी हुई है, नंदिनी (अहिवारा)थाने में एक मामले में शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत सिंह ठाकुर ने इसे लाइन अटैच भी किया था। सूत्र बताते है की ऐसी सजाओं से वह बाज नहीं आया अपितू जामुल थाने में ए.एस.आई के रूप में पदस्थापना को वह अपना इनाम समझ लिया उसके हौसले बुलंद हो गए और तीन चार दिन पहले एक गरीब को बड़े बेदर्दी से धौंस व जेल का भय दिखाकर 10 हजार रूपये लें लिया था। इस मामले की न्यूज़ पोर्टल में प्रसारित होने के बाद सीएसपी छावनी श्री विश्वास चंद्राकर द्वारा जाँच की जा रही है। कुछ पत्रकारों का बयान दर्ज किया गया है।