रायपुर राजधानी:रायपुर स्टेशन रोड पर स्थित प्रीमियम शराब दुकान से 5 सौ पेटी शराब गायब? मचा हड़कंप

ख़बरें छत्तीसगढ़ /रायपुर। राजधानी रायपुर में स्टेशन रोड स्थित प्रीमियम शराब दुकान में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। यहां से करीब 500 पेटी मंहगी शराब गायब होने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। दरअसल लॉकडाउन के बीच शुरू की गई ऑनलाइन शराब की डिलेवरी के बीच दुकान का जब ऑडिट किया गया तब महंगी शराब की पांच सौ पेटी में हेरफेर पाया गया है।

हालांकि, आबकारी विभाग ने दावा किया है कि जांच में शराब का स्टाक, दस्तावेज सही पाया गया है, यानि शराब गायब होने की शिकायत झूठी निकली। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान स्टेशन रोड स्थित प्रीमियम शराब दुकान से ब्रांडेड कंपनी की पांच सौ पेटी शराब गायब होने की कथित जानकारी सामने आने पर आबकारी उपायुक्त ने जांच के आदेश दिए।

इसके बाद आबकारी स्टाफ, सीएसएमसीएल मुख्यालय द्वारा अनुबंधित चार्टड अकांउटेंट की उपस्थिति में गुरूवार को दुकान की जांच की गई। स्कंध सत्यापन कराए जाने पर दुकान के अभिलेख और संग्रहित शराब की बोतले स्कंध अनुसार सही होना पाया गया। आबकारी उपायुक्त ने दावा किया है कि दुकान में किसी भी प्रकार के ब्रांड, लेबल की अंग्रेजी शराब में कमी नहीं मिली है।

गौरतलब है कि राज्य में लॉकडाउन के बीच सोमवार से शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए चुनिंदा प्रीमियम शराब दुकानों को खोला गया है। शराब प्रेमियों का आरोप है कि दुकान न खुलने की आड़ में दुकान में कार्यरत निजी कंपनी के कर्मचारी चोरी-छिपे दोगुना दाम पर लोगों को शराब उपलब्ध करा रहे हैं। हालांकि, आबकारी विभाग के अफसर इस आरोप को खारिज कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *