DRDO की एंटी कोरोना दवा 2DG की दस हजार डोज तैयार,आज राजनाथ सिंह-हर्षवर्धन करेंगे लांच
ख़बरें छत्तीसगढ़ /नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच आज सोमवार (17 मई) को बहुत ही अहम दिन है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से बनाई गई एंटी कोरोना दवा 2-डीजी की पहली खेफ आज बाजार में लॉन्च होने वाली है। डीआरडीओ की एंटी कोरोना दवा 2DG की 10 हजार डोज बनकर तैयार है, जिसे आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सुबह 10.30 बजे लॉन्च करेंगे। मार्केट में आते ही ये दवा एक-दो दिनों बाद कोरोना मरीजों को मिलने लगेगी। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना दवा 2DG की 10 हजार डोज हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज लैब में तैयार हुई है।

डीआरडीओ के अधिकारियों ने कहा कि दोनों मंत्री राजनाथ सिंह और हर्षवर्धन द्वारा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दवा 2-डीजी की पहली खेप लॉन्च की जाएगी।