दुर्ग:अक्टूबर में हो सकता है दुर्ग जिले का चारों निकायों का चुनाव

ख़बरें छत्तीसगढ़ /भिलाई। मार्च अप्रैल में आए कोरोना की दूसरी लहर के चलते जिले के तीनों निकायों की चुनावी हलचल थम गई थी। कोरोना की रफ्तार कम होते ही सुगबुगाहट फिर शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि दुर्ग जिले के चारों निकायों में चुनाव अक्टूबर में हो सकता है।

हालांकि अधिकृत तौर पर इसकी पुष्टि करने के लिए कोई तैयार नहीं है, पर चुनाव में जुटे कर्मचारियों की आफ द रिकार्ड बातों को माने तो उन्हें तैयार रहने का निर्देश मिल चुका है। बता दें कि दुर्ग जिले के चार निकाय भिलाई निगम, रिसाली निगम, जामुल नगर पालिका तथा भिलाई चरोदा निगम का चुनाव होना है।

भिलाई-चरोदा निगम अभी लिस्ट में नहीं था, क्योंकि भिलाई चरोदा निगम का चुनाव भिलाई व जामुल पालिका के एक साल बाद हुआ था।

इस हिसाब से भिलाई चरोदा का चुनाव दिसंबर 2021 में होना है, पर इधर भिलाई निगम व जामुल पालिका का दिसंबर 2020 में होने वाला चुनाव कोरोना के चलते टल गए, इसलिए अब चारों निकायों का चुनाव एक साथ होगा।

ऐसे टलता गया चुनाव

-भिलाई निगम, रिसाली निगम तथा जामुल पालिका का चुनाव दिसंबर 2020 में होना तय था, फिर धीरे-धीरे बढ़ते कोरोना के रफ्तार को देखते हुए चुनाव टाल दिया गया।

-दूसरी बार चुनाव जून में होना संभावित था। इसको लेकर जिला निर्वाचन आयोग द्वारा सारी तैयारी कर ली गई थी, पर मार्च अप्रैल में जिस तरह से कोरोना का रफ्तार बढ़ा उसके देखते हुए चुनाव फिर टाल दिया गया।

-अब तीसरी बार कहा जा रहा है कि मानसून खत्म होते ही चुनाव करा लिया जाएगा। अभी भिलाई निगम, रिसाली निगम व जामुल पालिका प्रशासक के हवाले हैं। भिलाई व रिसाली में कलेक्टर सर्वेश्रवर भुरे प्रशासक है तो जामुल में एसडीएम खेमलाल वर्मा को प्रशासक की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *