भिलाई:नाला सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, मानसून के जल्दी आने की संभावना को देखते हुए नाला सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर करने के दिए निर्देश
मनीष चौबे:-ख़बरें छत्तीसगढ़/भिलाई नगर: नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बारिश के पूर्व समस्त बड़े नाला एवं छोटे नालियों की सफाई के निर्देश दिए हैं, और ऐसे स्थल जहां पर जलभराव की स्थिति होती है वहां पर खासकर प्राथमिकता के तौर पर नाला सफाई का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं! इसी तारतम्य में हर जोन में नाला सफाई का कार्य किया जा रहा है! इसका फील्ड पर निरीक्षण करने स्वयं निगम आयुक्त नाला की सफाई देखने शहर के कई स्थानों पर पहुंचे! वार्ड 14 जवाहरनगर में वैशाली नगर कॉलेज के पीछे नाला सफाई का कार्य चैन माउंटेन के माध्यम से किया जा रहा है! इंदु आईटी से लेकर जवाहर नगर तक लगभग 2.5 किलो मीटर नाला की सफाई की जा चुकी है! जवाहर नगर के पास पुल के समीप नाला की सफाई की जा रही है जहां निगम आयुक्त ने पहुंचकर सफाई का निरीक्षण किया! उन्होंने कहा कि पुल के समीप सड़क सुधार की दिशा में भी कार्य करना आवश्यक है इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं! वही चैन माउंटेन की संख्या बढ़ाने, तथा चैन माउंटेन की खरीदी करने के भी निर्देश अधिकारियों को मौके पर दिए! उन्होंने कहा कि नाला सफाई एवं अन्य कार्यों में उपयोगी संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में कार्य करना आवश्यक है! निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मानसून के जल्दी आने की संभावना है जिसको देखते हुए शीघ्र अति शीघ्र नाला सफाई का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए, इसके लिए अधिकारियों को स्वयं उपस्थित रहकर कार्य करवाने के निर्देश उन्होंने दिए है! उन्होंने यह भी कहा कि गहराई तक नाला की सफाई हो, ताकि जल प्रवाह निरंतरता में बना रहे! निरीक्षण के दौरान श्री रघुवंशी इंदु आईटी के पास स्थित नाला का निरीक्षण करने पहुंचे! उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में जलभराव की संभावना को देखते हुए इस स्थल पर नाला सफाई एवं पानी निकासी का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है! इंदु आईटी के पीछे तक जाकर उन्होंने नाला किनारे का निरीक्षण किया! इंदु आईटी के समीप के नाले से पानी दो प्रकार से होकर गुजरता है! आयुक्त महोदय ने कहा कि दोनों ही प्रकार की निकासी जल प्रवाह के लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं! इंदु आईटी के सामने के सड़क किनारे बनी हुई नाली के चौड़ीकरण का निरीक्षण कर पानी निकासी के लिए उपयोगी कदम उठाने के निर्देश जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि को दिए हैं! वहीं निर्देश प्राप्त होते ही नेहरू नगर जोन के इंजीनियर द्वारा मौके पर पहुंचकर इस दिशा में प्रभावी कदम उठाना प्रारंभ कर दिया गया है! निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त प्रीति सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे!