राजनांदगाव:नौकरी से निकाल देने की धमकी देकर करता रहा रेप फिर बना लिया वीडियो इंजीनियर गिरफ्तार
ख़बरें छत्तीसगढ़ /राजनांदगांव:-छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के असिस्टेंट इंजीनियर को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित इंजीनियर पर पीड़िता ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने, गाली-गलौज करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। आरोपित इंजीनियर 42 वर्षीय कुबेर सिंह मरकाम को गिरफ्तार कर छुईखदान पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। आरोपित CSPDCL की छुईखदान में तैनात है। बीते 24 मई को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराया कि कुबेर सिंह उसे नौकरी से निकालने की धमकी दे रहा था।
इसके बाद पीड़िता को धमकाकर लगातार अपने घर बुलाता रहा और दो बार जबरन शारीरिक संबंध बनाया।
इस दौरान सोमवार को भी इंजीनियर कुबेर ने पीड़िता को अपने घर बुला लिया और गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान उसने पीड़िता के साथ तीसरी बार रेप किया और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़िता ने छुईखदान पुलिस थाना में जाकर मामला दर्ज कराया। फिर पुलिस ने आरोपित इंजीनियर कुबेर को गिरफ्तार कर लिया।