भिलाई :माॅर्निंग विजिट में आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने कोसानाला के चैनेलाइजेशन कार्य का लिया जायजा

आयुक्त ने शहर के बस्तियों में पहुंचकर देखी नाली सफाई

मनीष चौबे:-भिलाईनगर ख़बरें छत्तीसगढ़ / आज सुबह 6 बजे माॅर्निंग विजिट में निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी कोसानाला में किये जा रहे चैनेलाइजेशन का कार्य देखने पहुंचे। नाला के किनारे से होते हुये फार्म हाउस के पास बने पुल तक पहुंचे। माॅडल टाउन के पास स्थित पुल और फार्म हाउस के मध्य पुल के बीच पड़े हुये मलबे को शीघ्र हटाने के निर्देश दिये। बारिश के दिनों में कोसानाला का पानी निरंतरता में बना रहे इसके लिये नाला की सफाई तथा चैनेलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। वहीं फार्म हाउस के समीप पुल का चौड़ीकरण फार्म हाउस के मालिक से समन्वय बनाकर करवाया जा रहा है। दरअसल माॅडल टाउन के पास मुख्य सड़क के पास के पुल के नीचे से होकर पानी आगे की ओर जाता है, आगे मोड़ होने और पुलिया संर्कीण होने के कारण पानी के प्रवाह में अवरोध उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है। इसलिये आगे पुल के पास पानी निकासी के लिये चौड़ीकरण का रास्ता बनाया जा रहा है, इससे बारिश अधिक होने पर पानी तीव्रता के साथ आगे की ओर चला जायेगा, आस पास के निचली बस्तियों में पानी भरने की संभावना कम हो जायेगी। आयुक्त महोदय के द्वारा कार्य का निरंतर निरीक्षण करने अधिकारियों को निर्देश दिये है। उन्होंने वर्तमान में प्रवाहित हो रहे पानी की गहराई की भी जानकारी ली! बारिश के दिनों में हर प्रकार की स्थिति से निपटने तैयार रहने के निर्देश दिये। इंदू आईटी के पास नाला का पूर्व में दिये गये निर्देशों के तहत फीडबैक लेने पहुंचे। प्रदत्त निर्देशों के तहत नाला के पानी की उत्तम निकासी के लिये कार्य आरंभ कर दिया गया है, दो प्रकार की निकासी के अलावा तीसरा विकल्प अपनाते हुये पृथक से निकासी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। वहीं इंदू आईटी के बगल के नाला से जलकुंभी हटाने का कार्य किया जा रहा है।

इंदिरा नगर क्षेत्र की बस्तियों का किया निरीक्षण

आयुक्त श्री रघुवंशी अचानक इंदिरा नगर वार्ड नं. 06 की बस्ती पहुंचे वहां पर नाली सफाई का कार्य किया जा रहा था, कुछ लोगो ने नाली को पूरी तरह से मलबा से भर दिया था, जिसकी सफाई की जा रही है! नाली की जेसीबी के माध्यम से सफाई कर इसे दूसरे नाली से कनेक्ट कर निकासी की जाएगी। भीतरी गलियों में पहुंचकर आयुक्त श्री रघुवंशी ने नल कनेक्शन एवं पेयजल की उपलब्धता का जायजा लिया। रहवासियों ने बताया कि पानी की समस्या है एवं बोर भी खराब है इस पर अधिकारियों को शीघ्र व्यवस्था सुधारने के निर्देश मौके पर दिये। निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, ईई संजय शर्मा, उप अभियंता आलोक पसीने, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारी कमलेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *