3 करोड़ की लागत से केम्प क्षेत्र में तैयार हो रहा है, सुविधायुक्त सर्व समाज मांगलिक भवन, निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने कार्य की देखी प्रगति
•3 करोड़ की लागत से प्रस्तावित है भवन
• मांगलिक भवन का 90% कार्य पूर्ण
मनीष चौबे:- भिलाई नगर /ख़बरें छत्तीसगढ़: आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने वार्ड 25 बैकुंठधाम के बाजू में निर्माणाधीन सर्व समाज डाॅ भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन का अवलोकन किया। अधिकारियों को मंगल भवन के निर्माण में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। आयुक्त श्री रघुवंशी ने जोन क्रमांक 3 की आयुक्त प्रीति सिंह से मांगलिक भवन के निर्माण के संबंध में सारी जानकारी प्राप्त की, उन्होंने कहा कि भीतरी सुंदरता के साथ कैंपस के ब्यूटीफिकेशन के कार्य पर भी पूरा ध्यान देना होगा, इसके लिए अच्छे पौधे का चयन किया जाए, लाइटिंग व्यवस्था भी हो। कार्यपालन अभियंता डीके वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मांगलिक भवन का 90% कार्य पूर्ण हो चुका है, जून तक इसे पूरा करने का टारगेट रखा गया है! मांगलिक भवन के निर्माण से लोगों को सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए केम्प 1 और 2, बैकुंठधाम, छावनी, हाउसिंग बोर्ड, फौजी नगर, अन्य क्षेत्रों के रहवासियों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा और अच्छी सुविधाओं के साथ भवन मिल जाएगा। भवन गौरवपथ के किनारे और मार्केट से लगा हुआ है, यहां सामाजिक और धार्मिक कार्य आसानी से संपन्न हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता आरके साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी आरपी तिवारी एवं वी.के. सैमुअल मौजूद रहे।
3 करोड़ की लागत से प्रस्तावित है भवन
वार्ड 25 में लगभग 3 करोड़ की लागत से सुविधायुक्त दो मंजिला मंगल भवन निर्माणाधीन है। वैवाहिक एवं अन्य कार्यक्रम के लिए 10,000 वर्गफीट भू तल में 12 कमरे, प्रथम तल 8000 वर्गफीट में 13 कमरे बाथरूम और शौचालय सहित अन्य सुविधायुक्त भवन बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 6000 वर्गफीट में डोमशेड तैयार कर लिया गया है। लगभग आधा एकड़ एरिया को पार्किंग के लिए आरक्षित किया गया है। जहां प्रवेश और बाहर निकलने के लिए दो द्वार होगा। शादी विवाह के लिए मंच, लाॅन और गार्डन जैसे कई सुविधाएं होंगी। इस पर तीव्र गति से काम चल रहा है!
तेलहा नाला में होने वाले चैनेलाइजेशन कार्य का निरीक्षण
निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने खुर्सीपार तेलहा नाला का जायजा लिया। 3 करोड़ की लागत से तेलहा नाला रिटेनिंग वाॅल निर्माण सहित अन्य प्रस्तावित कार्य को लेकर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। नक्शा के अनुसार तेलहा नाला के कार्य को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए, वही नाला में पड़े हुए मलबा को शीघ्र हटाने के लिए निर्देश दिए। आयुक्त महोदय ने अधिकारियों के साथ नंदनी रोड करूणा अस्पताल के सामने की पुलिया, 32 एकड़ क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड में बहने वाली तेलहा नाला की निकासी व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। वहीं जोन 3 की आयुक्त प्रीति सिंह ने बताया कि नाला के किनारे के कुछ अवैध निर्माण नाला के विकास में बाधा बन रहे हैं, शासकीय स्थल से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।