भिलाई:बैकुंठधाम बना अवैध शराब तस्करी का अड्डा,निगरानी शुदा बदमाश दे रहा है अवैध कार्यों को अंजाम

ख़बरें छत्तीसगढ़/भिलाई:सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इन दिनों बैकुंठधाम अवैध शराब की तस्करी का अड्डा बना हुआ है जिसको लेकर आम जनता में भारी नाराजगी देखी जा रही है। उक्त कृत्य को एक निगरानीशुदा बदमाश अंजाम दे रहा है यहां पर लॉकडाउन के पूर्व से ही महाराष्ट्र की शराब खपाई जा रही है जो कि कैसे पहुंच रही है यह एक बड़ा सवाल है। जिसे 300 से 400 के बीच में एक पौवा बेचा जा रहा है अवैध शराब का हॉटस्पॉट बना हुआ है सरेआम शराब परोसी जा रही है जिसको लेकर आम जनता के बीच में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों ने बताया कि बैकुंठधाम स्थित 16 क्वार्टर समीपस्थ, जेपी चौक शिव मंदिर, युग निर्माण विद्यालय के पीछे से अवैध शराब के धंधे को अंजाम दिया जा रहा है इसके लिए बकायदा पेमेंट पर लड़के रखे गए हैं जो कि घर पहुंच सेवा प्रदान कर मनमाना रेट भी वसूल रहे हैं। एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन कोरोना को लेकर दिन-रात मेहनत कर रही है,ऊपर से थाने में आने वाले अपराधों का निपटारा किया जा रहा है तो ऐसे में दूसरी तरफ मौकापरस्त लोग कोरोना काल और लॉकडाउन को मौका बनाने में जुटे हुए हैं पुलिस विभाग की मजबूरी का फायदा उठाकर ऐसे अवैध कृत्यो को कर हैं। ऐसा लगता है कि पुलिस प्रशासन को अभी तक इस विषय में कोई जानकारी नहीं लग पाई है अन्यथा कब की लगाम लग चुकी होती। निश्चित रूप से अवैध शराब और पीडीएस चावल की तस्करी एक बड़ा ही संगीन मामला है प्रशासन को इसकी सक्षमतापूर्वक गहराई से जांच करके ऐसे अपराधों को अंजाम देने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आम जनता को राहत मिल सके।