Train Route Change:परिवर्तित मार्ग से चलेगी नवतनवा व सारनाथ एक्सप्रेस, बनारस मंडल में निर्माण कार्य के चलते लिया गया फैसला

बनारस, दुर्ग ख़बरें छत्तीसगढ़:रेलवे पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत बनारस रेल मंडल में 5 लेवल का क्रासिंग की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। 6 से 18 जून तक होने वाले इस निर्माण कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का प्रचार परिचालन प्रभावित भी रहेगा। इसमें 08202 नौतनवा दुर्ग स्पेशल 05160 दुर्ग छपरा स्पेशल ट्रेन भी शामिल है। दोनों 6 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी और तीनों के सुरक्षित परिचालन के साथ-साथ रेलवे राहगीरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखती है। बनारस रेल मंडल के अंतर्गत 5 लेवल क्रॉसिंग में होने वाला काम भी इसी के अंतर्गत है। हालांकि या काम आसान नहीं है। बिना ट्रेनों को रोक यह संभव नहीं है। इसलिए रेलवे ने परिचालन रद्द नहीं की है, बल्कि परिवर्तित कर रही है ताकि निर्माण कार्य प्रभावित ना हो! इसके तहत 6 जून को नौतनवा से चलने वाली 08202 नौतनवा दुर्ग स्पेशल परिवर्तित मार्ग औड़िहार जौनपुर जंक्शन से होकर चलेगी। इसी तरह दुर्ग से चलने वाली 05160 दुर्ग, छपरा स्पेशल प्रयागराज, जंघई, जंक्शन, जौनपुर और औड़िहार जंक्शन से होकर चलेगी। हालांकि अभी तक एक ही ट्रेन को इसे परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *