बंटवारे को लेकर उपजे विवाद पर बड़े भाई ने छोटे भाई के सर पर हथौड़ा मार कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

विस्तार
भिलाई/ ख़बरें छत्तीसगढ़: कुम्हारी थाना क्षेत्र क्षेत्र अंतर्गत जमीन बिक्री के बाद मिली राशि के बंटवारे से उपजे विवाद पर बीती रात ग्राम ढाबा में बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर हथौड़े से घातक वार कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही कुमारी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को 8 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार अथवा भी जप्त कर लिया है। कुमारी पुलिस ने बताया कि 1 जून की रात्रि 9:00 बजे के करीब ग्राम ढाबा निवासी लोकेश यादव, पिता केशव यादव उम्र 30 वर्ष में जमीन की बिक्री कर मार सावरी बाई के खाते में राशि जमा की परंतु राशि के बंटवारे के विवाद के कारण बड़े भाई लोकेश लोहे के हथोड़ा से अपने छोटे भाई रवि यादव के सिर में मार कर हत्या कर दी। सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण किया घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव के निर्देशन में थाना प्रभारी कुमारी निरीक्षक एस.एन सिंह के नेतृत्व में रात को ही टीम गठित कर रवाना किया गया। प्रकरण के आरोपी लोकेश यादव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया है।