प्रेमिका को रिझाने के लिए लूटी ब्रेजा कार ,प्रेमी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
भिलाई ख़बरें छत्तीसगढ़ /भिलाई 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालाजी मार्बल एण्ड टाईल्स चरोदा के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपितों के कब्जे से, लूटी गई कार, मोबाइल फोन नगदी 12 सौ रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस सहित घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।

बताया गया कि आरोपितों के द्वारा गर्लफ्रेंड को लुभाने के लिए ब्रेजा कार लूटी गई थी। पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर ने शुक्रवार को बताया कि, प्रार्थी के एएस. शंकर राब पिता स्व के.ईश्वर पंचशील नगर पूर्व चरोदा अपने कार सीजी 07 पी.डब्ल्यू. 608 से 2 जून को दुर्ग से वापस आ रहे थे। रात्रि करीबन 12 बजे बालाजी मार्बल एण्ड टाईल्स चरोदा के पास अपने कार को रोककर अपने परिचित से बात कर रहा थे। उसी समय 4 अज्ञात व्यक्ति ,दो मोटर सायकल में आये और मारपीट कर कार को लेकर भाग गये। पेट्रोलिंग टीम के द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज का अवलोकन कर आरोपितोंं का पता तलाश किया गया। आरोपितोंं को चिन्हित कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए चारों आरोपितोंं में आशीर्वादम माणिक्यम मानवेल उर्फ छोटू ,21 वर्ष ,नवीन नगर चरोदा, समीर मानिकपुरी, 20 वर्ष महिला समिति के समीप जोन 3 चरोदा, ओंकार निषाद उर्फ अभय, 20 वर्ष, वार्ड क्रमांक 6 नंदिनी अहिवारा ,दीप सिंह शेरगिल उर्फ दीपक, 24 वर्ष ,निवासी लखन आटा चक्की के पास, सुभाष नगर खुर्सीपार शामिल है। चारों आरोपितोंं के खिलाफ धारा 294, 506 ,394 के तहत थाना पुरानी भिलाई में कार्रवाई की जा रही है।