रायपुर:इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एम्स के डायरेक्टर नागरकर के साथ कि बैठक,आइपीए ने एम्स को दिया जन औषधि केंद्र का प्रस्ताव, फार्मासिस्ट भर्ती की मांग

रायपुर /ख़बरें छत्तीसगढ़: इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर के साथ बैठक की। आइपीए ने 40 फ़ार्मासिस्टों की नियमित भर्ती और अस्पताल में दवाओं के उचित प्रबंधन के लिए कहा।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विनोद वर्मा, प्रदेश सचिव फ़ार्मासिस्ट राहुल वर्मा, राज्य संयोजक फ़ार्मासिस्ट वैभव शास्त्री ने एम्स द्वारा फ़ार्मेसी ऐक्ट 1948 सेक्शन 42 के नियम का लगातार उल्लंघन करने की बात कही। साथ ही ग़ैर पंजीकृत फ़ार्मासिस्ट कर्मचारी जैसे वार्ड ब्वाय, नर्सों से दवा संबंधी कार्य लेने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

आईपीए ने बताया कि इसे लेकर डिप्टी डायरेक्टर अंशुमन गुप्ता एम्स में फ़ार्मासिस्ट भर्ती नियम बनने की बात कही। संगठन ने एम्स प्रबंधन को परिसर में ही जन औषधि स्टोर खोलने का भी प्रस्ताव दिया है। आईपीए का कहना था कि एम्स में अमृत फार्मेसी दवाएं उपलब्ध है।

लेकिन ओपीडी में मरीज अधिक आने की वजह से सेवाएं बेहतर तरीके से नहीं मिल पा रही। इसे देखते हुए औषधि केंद्र का प्रस्ताव दिया है। साथ ही संगठन ने फ़ार्मेसी शिक्षा को भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की शिक्षा नीति में शामिल कर फ़ार्मेसी महाविद्यालय की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा है।18 प्लस के लिए आज आएगी डेढ़ लाख वैक्सीन

राज्य में 1460 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, 3188 स्वस्थ और 23 की मौत हुई है। इधर-ब्लैक फंगस के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक 218 मरीज और 11 की फंगस इंफेक्शन से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सर्वाधिक मरीज जशपुर में 117, रायगढ़ 104, सरगुजा में 91, रायपुर में 71, दुर्ग में 41 समेत अन्य जिलों में संक्रमित मिले हैं।

इधर 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन खत्म होने की वजह से इस वर्ग का टीकाकारण बंद है। राज्य टीकाकारण अधिकारी ने बताया कि 18 से 44 आयु वालों के लिए शनिवार को विशेष विमान से डेढ़ लाख वैक्सीन की खेप आएगी। अब तक इस वर्ग के 7,76,944 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *