भिलाई:कांग्रेस सेवा दल में मचा है घमासान,कार्यकर्ताओं में है भारी नाराजगी

भिलाई/ख़बरें छत्तीसगढ़ :इन दिनों भिलाई कांग्रेस सेवा दल में भारी घमासान मचा हुआ है। कार्यकर्ताओं के बीच में आक्रोश स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। आपको याद होगा कि कांग्रेस सेवा दल की नियुक्ति के बाद ही से बवाल मचा हुआ है, जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा है अध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर हमेशा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है। एक तरफ अध्यक्ष जहां अपनी कार्यकारिणी एक वर्ष तक घोषित नहीं कर पाए थे क्योंकि उनके पास कार्यकर्ताओं का टोटा रहा है और कार्यकर्ताओं के बीच एकजुटता स्थापित नहीं कर पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कार्यकारिणी की घोषणा करते समय निष्ठावान व ईमानदार कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए चापलूस लोगों को जगह दी गई जो कि पार्टी को फायदा पहुंचाने की जगह केवल नुकसान ही कर रहे हैं। हम ऐसा हम नहीं कह रहे हैं कि पूरी कार्यकारिणी ही बेकार है किंतु अभी तक कोई ऐसा कार्य नहीं कर पाए हैं जो कि सीधे आम जनता को फायदा पहुंचे। सूत्रों का कहना है कि इनकी कार्यशैली को लेकर कार्यकर्ता असंतुष्ट एवं नाराज नजर आ रहे हैं और धीरे-धीरे मुख्य धारा से कटते जा रहे हैं इस दौरान भावी निगम चुनाव होने वाला है ऐसे में पार्टी को कैसे चुनावी फायदा मिलेगा।