भिलाई:रामनगर मुक्ति धाम तालाब पर अवैध कब्जे की लगी होड़
भिलाई /ख़बरें छत्तीसगढ़ :रामनगर मुक्ति धाम स्तिथ तालब पर अवैध कब्जे की होड़ लगी है निगम प्रशासन के ढीले रवैये की वजह से अवैध कब्जेधारियों की चांदी हो गई है लोगों ने तालाब पर कब्जा करना शुरु कर दिया है। जिसकी वजह से तालाब का आकार छोटा होता जा रहा है। वार्ड वासियो ने बताया की जल्द अगर निगम प्रसाशन द्वारा इन कब्जे धारियों से कब्जा खाली नहीं कराया गया तो वो दिन दूर नहीं की ज़ब इन अतिक्रमणकारियो के अतिक्रमण से सिर्फ कागजों में तालाब दिखाई देगा तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर शास्त्री नगर केम्प 1 के वार्ड वासियो में नगर निगम के कार्यशैली से रोष व्याप्त है।