दुर्ग :कोविड 19 के चलते जान गंवाने वाले 6 पुलिसकर्मियों की याद में दुर्ग पुलिस लाइन मे बना कोरोना वॉरियर्स पार्क

भिलाई/ख़बरें छत्तीसगढ़: कोरोना के चलते जान गंवाने वाले छह पुलिसकर्मियों की याद में दुर्ग पुलिस लाइन में कोरोना वारियर्स पार्क बनाया गया है। रविवार को दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद और एसपी प्रशांत ठाकुर सहित जिले के अन्य अधिकारी इस पार्क का औपचारिक उद्धाटन किया। यहां पर पुलिस अधिकारियों ने 100 नीम के पौधे रोपे। साथ ही कोरोना से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार जनों को बुलाकर उन्हें भी नीम का पौधा दिया गया। परिवार वाले उन पौधों को अपने घरों के सामने लगाएंगे।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग, प्रदेश का पहला जिला है। जहां पर कोरोना से जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों की याद में कोरोना वारियर्स पार्क बनाया गया है। बता दें कि कोरोना के चलते छह पुलिसकर्मियों की जान गई है, जिसमें वर्ष 2020 में इंदु साहू, फूलचंद भूआर्य और नरेश सोनी की मौत हुई थी। वहीं, वर्ष 2021 शिवबोधन यादव, ए प्रकाश दास और भगवान दास की जान गई थी। इसके अलावा कोरोना की दोनों लहर में कुल 391 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे।
जान गंवाने वाले शिवबोधन यादव ने हृदयरोग की गंभीर बीमारी के चलते कोविड का टीका नहीं लगवाया था। अभी भी दुर्ग जिले में कुल 2041 पुलिस कर्मियों का बल है, जिसमें से 71 पुलिसकर्मियों ने गंभीर बीमारियों के चलते कोरोना का टीका नहीं लगवाया है। रविवार को हुए कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने पार्क में पौधे रोपे। वहां पहुंचे सभी लोगों को पौधों का वितरण भी किया गया। इस दौरान एएसपी शहर संजय ध्रुव, एएसपी ग्रामीण अनंत साहू, दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।