भिलाई:शहर जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा कैंप-1मे महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

भिलाई/ख़बरें छत्तीसगढ़:छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार एवं प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अरुण ताम्रकार के निर्देशानुसार पेट्रोल डीजल गैस एवं खाद्य सामग्री के बढ़ती हुई महंगाई एवं किसान विरोधी काले कानून के विरोध में भिलाई शहर जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा कैंप एक जिला कार्यालय गांधी चौक में कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भिलाई शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सर्व सज्जन प्रसाद दीक्षित, प्रदेश सचिव संजय लाखे, जिला अध्यक्ष लखी नारायण सोनी, जिला महासचिव नईम बेग,जिला सेवा दल कोऑर्डिनेटर संध्या यादव, भिलाई नगर प्रभारी नीलिमा अली, ब्लॉक अध्यक्ष मुन्नी लाल शर्मा, श्रीमती गायत्री देवांगन,ओमप्रकाश ढ़ीमर, परवेज आलम, विकास साहू, लक्ष्मी यादव, तुषार देवांगन इत्यादि उपस्थित थे।