इमरान ने सोनू शुक्ला बनकर युवती से किया दुष्कर्म,शादी से इंकार करने पर वायरल किया अश्लील वीडियो

विस्तार
हिमांशु तिवारी:-कुशीनगर/ख़बरें छत्तीसगढ़ :भजन गाने वाली युवती को उसकी मंडली में शामिल दूसरे धर्म के एक युवक ने नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसा लिया। युवती के साथ कई व्यक्तिगत फोटो व वीडियो बना लिया। जब भेद खुला तो युवती को ब्लैकमेल करने की कोशिश की। बात नहीं बनी तो युवती की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिससे युवती की शादी टूट गई। सोमवार को यह प्रकरण एसपी के संज्ञान में आया तो गोरखपुर के रहने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म, धमकी देने व आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। आरोपी युवक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
हाटा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने सोमवार को पुलिस कप्तान को तहरीर देकर बताया कि वह एक भजन मंडली में भजन गाती थी।
2 वर्ष पहले एक कार्यक्रम के दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई जो उस टीम में वाद्य यंत्र बजाता था। उसने अपना नाम सोनू शुक्ला बताया। दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और मिलने जुलने लगे। बात शादी तक पहुंच गई।
इस दौरान एक बार जब वह कथित सोनू शुक्ला के किराए के मकान पर पहुंची तो वहां लगे फोटो के आधार पर युवक के दूसरे धर्म से संबंधित होने का शक हुआ। जब उसने खोजबीन की तो वह झगड़ा करने लगे। संबंध में रहने के दौरान सोनू शुक्ला नाम के इस युवक ने युवती की कई आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए थे। जिसे उसने युवती के नाम से फेसबुक एकाउंट बनाकर पोस्ट कर दिया।
इस कारण युवती की शादी टूट गई
युवती ने एसपी को बताया कि युवक उसे मैसेज करके बदनाम करने और जिंदगी तबाह करने की धमकी दे रहा है। युवती ने मोबाइल में मौजूद मैसेज भी दिखाए।
इस संबंध में सीओ कसया पीयूषकांत राय ने बताया कि आरोपी इमरान उर्फ सोनू निवासी लतीफ नगर शाहपुर गोरखपुर के खिलाफ धारा 376, 323,506, 328, 50, 406 आईपीसी, 66डी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है।