रायपुर:पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ट्वीट पर मचा बवाल,रायपुर पुलिस ने ट्विट कर कहा- आपकी जानकारी सही नहीं

ख़बरें छत्तीसगढ़ /राजधानी:रायपुर में मंगलवार को बीएड-डीएड प्रशिक्षणार्थियों के प्रदर्शन को लेकर दिनभर सियासत जारी रही दरअसल छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षित डीएड-बीएड संघ ने रायपुर में धरना-प्रदर्शन रैली और सीएम हाउस के घेराव का कार्यक्रम रखा था. कार्यक्रम से एक दिन पहले कल रात को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया है।

हालांकि तय समय पर यह आंदोलन शुरू नहीं हुआ तो फिर तर-तरह की बयानबाजी होने लगी सोमवार रात से इस बात की चर्चा थी कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष दाउद खान को पुलिस ने विरोध प्रदर्शन से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्विटर पर इस गिरफ्तारी का जिक्र किया मंगलवार सुबह इस मामले में खूब चर्चा हुई. बाद में संघ के ही पदाधिकारियों ने बयान जारी किया कि किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। फिर क्या था, कांग्रेस हमलावर हो गई, कांग्रेस ने एक के बाद एक ट्वीट करके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी ट्वीट कर डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा मोहन मरकाम ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर बीएड-डीएड प्रशिक्षणार्थियों की गिरफ्तारी के आरोप वाले ट्वीट पर निशाना साधते लिखा कि छत्तीसगढ़ के 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे, डॉ. रमन सिंह द्वारा भाजपा आईटी सेल के एक ट्रोल की भांति झूठ और दुष्प्रचार फैलाना बेहद शर्मनाक है इतनी ओछी राजनीति करके आपको क्या मिलेगा डॉक्टर साहब? जिनके बारे में आप लिख रहे हैं, वो स्वयं ही आपको बेनकाब कर रहे हैं झूठ फैलाना बन्द कीजिए।

रायपुर एसएसपी अजय यादव ने भी इस बात से इनकार किया कि किसी की गिरफ्तारी हुई है. बात यहीं तक नहीं रुकी, रायपुर पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर डॉ. रमन सिंह को लिखा कि महोदय यह बात झूठी है कि किसी की गिरफ्तारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *