दुर्ग :खूब फल फूल रहा जुआ सट्टा का अवैध कारोबार

दुर्ग /ख़बरें छत्तीसगढ़ :मोहन नगर थाना अंतर्गत आने वाले सिकोला बस्ती में इन दिनों सट्टे का अवैध कारोबार जोर शोर से चल रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अनिल व सुरेंद्र नाम के व्यक्तियों द्वारा अवैध सट्टा का अवैध कारोबार किया जा रहा है। एक रुपय को अस्सी रुपया बनाने के चक्कर में खासकर युवा वर्ग अधिक बर्बाद हो रहे हैं। सट्टे के इस खेल को बढ़ावा देने सटोरी ग्राहकों को मुफ्त में स्कीम देखने सट्टे नंबर वाले चार्ट उपलब्ध करा रहे हैं। इसका गुणा भाग कर ग्राहक सट्टे की चपेट में बुरी तरह से फंस कर पैसा इस अवैध कारोबार में गंवा रहा है।
इन सामाजिक कुरीतियों की वजह से अधिकांश परिवार जहां आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो वही काफी युवाओं के कदम अपराध की दुनिया की ओर अग्रसर हो रहे

नगर वासियों का कहना है कि जुआ सट्टा के अवैध कारोबारियों पर लगाम तत्काल लगाना बेहद जरुरी है ताकि सिकोला बस्ती वासी राहत की सांस लें सके