महासमुंद:पति कि शराब पिने कि आदत से परेशान महिला ने 5बेटियों संग ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
ख़बरें छत्तीसगढ़ / महासमुंद:जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। एक मां अपनी पांच बेटियों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी है। घटना में सभी की मौत हो गई है। उसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जान देने के लिए ही महिला ने ट्रेन के आगे छलांग लगाई थी। अभी घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
वहीं, घटना स्थल पर परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं। कोतवाली पुलिस ने कहा है कि रात में महिला का पति के साथ विवाद हुआ था। हो सकता कि उसने यह कदम उठाया हो। पुलिस पति से भी पूछताछ कर रही है।
घटना शंकर नगर रेलवे फाटक के पास की है। महिला बेमचा की रहने वाली थी। उसका नाम उमा साहू है। उम्र 38 साल है। शुरुआती जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद में महिला देर रात अपने घर से पांच बेटियों को लेकर निकली थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि ट्रेन के आगे जाकर इनलोगों ने खुदकुशी की है। पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक से कब्जे में लिया है।