भिलाई:श्री शंकराचार्य महाविद्यालय का छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के सहयोग से प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ

ख़बरें छत्तीसगढ़ /भिलाई:योग एवं माइंडफूलनेस प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन , छत्तीसगढ़ के सहयोग द्वारा अभ्यास कराया गया श्री शंकराचार्य महाविद्यालय का छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के साथ पिछले वर्ष एमओयू हुआ था जिसके तहत योग एसोसिएशन के मेंबर के सहयोग से यह प्रशिक्षण कार्य इस वर्ष भी कराया जा रहा है आज कुमारी पूर्वी वर्मा के द्वारा सूक्ष्म व्यायाम एवं प्रोटोकॉल के अनुसार निर्धारित सभी आसनों का अभ्यास कराया गया साथी ही योगासन करते समय किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए एवं कौन-कौन से आसन किस किस बीमारियों से निजात दिलाते हैं इसकी भी जानकारी पूर्वी वर्मा के द्वारा दी गई कार्यक्रम का आरंभ छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के स्वागत सत्र से हुआ। जिनके प्रमुख शैलेंद्र का हार्दिक अभिनंदन महाविद्यालय की निर्देशिका एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह के द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. लक्ष्मी वर्मा के द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना सिंह के द्वारा किया गया। 21 जून अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर किए जाने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा साझा की गई।