Road Accident in Gariaband: गरियाबंद सड़क हादसे में एक ही परिवार की 5 महिलाओं की मौत, 7 घायल

ख़बरें छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई। 5 अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। मृतक महिलाएं रिश्तेदार थीं और रायपुर में एक कार्यक्रम से लौट रही थीं।

जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 130 सी पर इको वैन में 11 लोग सवार था। वैन तेज रफ्तार से दौड़ रही थी जब अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई। राजिम के कोपरा बस्ती के पास अनियंत्रित होकर इको वैन पेड़ से जा टकराई।

दुर्घटना में 5 महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वैन का ड्राइवर गाड़ी के मलबे में फंस गया जिसे राहगीरों ने मशक्कत से बाहर निकाला। हादसे के शिकार हुए सभी लोगों को राजिम ले जाया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को रायपुर रेफर किया गया।

सभी मृतक महिलाएं हैं और एक दूसरे की रिश्तेदार हैं। सभी निषाद समाज से हैं और रायपुर के ढोर्रा कोनारी गांव में आयोजित दशगात्र नहावन कार्यक्रम से शामिल होकर गरियाबंद के मालगांव लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *