रायपुर: मैंगो जूस भेजने के नाम पर 1 करोड़ 5 लाख रुपये की ठगी करने वाला गुजरात का कारोबारी अभिषेक सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे

रायपुर: राजधानी में मैंगो जूस भेजने के नाम पर एक करोड़ पांच लाख रुपये की ठगी करने वाले गुजरात के वड़ोदरा की मनपसंद ब्रेवरेज के मालिक अभिषेक सिंह को रायपुर पुलिस की टीम ने दमनदीव से गिरफ्तार कर लिया है।

कारोबारी को रविवार को रायपुर भी लाया गया। दरअसल भनपुरी स्थित एचआर एजेंसीज के मैनेजर इंद्रपाल सिंघहुरा ने पिछले दिनों अभिषेक सिंह के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया था। आरोप है कि कारोबारी ने पैसे लेकर मैंगो जूस नहीं भेजा था। खमतराई थाना पुलिस आरोपित कारोबारी से पूछताछ कर रही है।धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

खमतराई पुलिस थाना प्रभारी विनीत दुबे के मुताबिक बिलासपुर के तखतपुर निवासी इंद्रपाल सिंघहूरा भनपुरी स्थित एचआर एजेंसीज में मैनेजर हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह साल 2018 में मनपसंद बेवरेज वडोदरा गुजरात के संपर्क में आए।

उन्होंने करीब दो करोड़ रुपये मैंगो जूस आदि की सप्लाई के लिए डब्ल्यू 402 रियो विस्टा गजानंद कांपलेक्स के बाजू में थाना ओपी रोड जिला वड़ोदरा निवासी मनपसंद बेवरेज के मालिक अभिषेक सिंह (34) को दिए थे। अभिषेक ने इसके एवज में एक करोड़ का मैंगो जूस भेजा, जबकि शेष एक करोड़ पांच लाख 68 हजार 529 रुपये दबाकर रखे रहा।

बदल रहा था बार-बार लोकेशन

लोकेशनटीम के वडोदरा पहुंचने पर पता चला कि अभिषेक दमन और दीव में छिपा हुआ है। वह पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था। पुलिस टीम ने बिना भनक लगे दमन और दीव पहुंचकर कारोबारी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *