भिलाई:कोसानगर वार्ड की विभिन्न समस्याओं को लेकर निवर्तमान पार्षद जय प्रकाश यादव द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
भिलाई: निवर्तमान पार्षद जय प्रकाश यादव द्वारा कोविड 19प्रोटोकॉल के तहत सीमित संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 1 के जोन आयुक्त को सीवरेज लाइन संधारण एवं अन्य विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु ज्ञापन सौंपा गया! वार्ड सुपरवाइजर के माध्यम से स्थल निरीक्षण कराया गया एवं ईडब्ल्यूएस कोसा नगर ईडब्लूएस क्षेत्र में सीवरेज लाइन संधारण हेतु नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 1 के ऊपर दबाव बनाया गया जिससे की क्षेत्र की जनता की समस्या का निराकरण अति शीघ्र हो सके इस अवसर पर स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।