भिलाई: बीएसपी संपदा अधिकारी के अवैध निर्माण की शिकायत डायरेक्टर इंचार्ज से
भिलाई: भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान रूआबांधा ने भिलाई स्टील प्लांट के संपदा अधिकारी के अवैध/अतिरिक्त निर्माण की शिकायत डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता से की। इसकी प्रतिलिपि सेल चेयरमैन को प्रेषित करते हुए प्रतिष्ठान ने अविलंब अनुशासनात्मक व लीज शर्तों का उल्लंघन मामले में बेदखली कार्रवाई कर अर्थदंड लगाने की मांग की है।
प्रतिष्ठान के अध्यक्ष आर पी शर्मा ने अपने शिकायती पत्र में डायरेक्टर इंचार्ज बीएसपी को कहा है कि भिलाई इस्पात संयंत्र संपदा न्यायालय में पदस्थ संपदा अधिकारी रजनीश चंद्राकर बीएसपी के आवंटित आवास में अवैध निर्माण किया है। यह आवास सेक्टर-10, स्ट्रीट- 23 और क्वार्टर 4 ए में स्थित है। उन्होंने जानना चाहा है कि क्या भिलाई स्टील प्लांट मैनेजमेंट द्वारा इन्हें अनुमति दी गई है जो इन्होंने मनमाने तरीके से दोमंजिला अवैध निर्माण किया है। क्या यह लीज नियमों का उल्लंघन नहीं माना जाएगा? उन्होंने पूछा है कि ऐसी परिस्थिति में जिसने स्वयं लीज का उल्लंघन कर अवैध निर्माण किया है, उसे भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संपदा न्यायालय में संपदा अधिकारी पदस्थ करना कहां तक न्याय संगत है? जबकि सारे अवैध मामले का न्याय देने वाला व्यक्ति स्वयं अवैध निर्माण किया है। ऐसे अधिकारी से न्याय की अपेक्षा करना उचित होगा क्या? उन्होंने कहा है कि ऐसी परिस्थिति में संपदा अधिकारी रजनीश चंद्राकर के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश जारी किया जाए और इन पर अवैध निर्माण का मुकद्दमा दर्ज किया जाए। वहीं इनसे लीज उल्लंघन के एवज में आर्थिक दंड भी सख्ती से वसूला जाए।