भिलाई: प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू से मिला उड़िया समाज का प्रतिनिधिमण्डल, उड़िया समाज के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का आग्रह

भिलाई: 15 जून।अखिल भारतीय उड़िया समाज छत्तीसगढ़ के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष दयाराम बाघ ने आज छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के सुपुत्र एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेंद्र साहू से सौजन्य मुलाकात कर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत उडिया बाहुल्य क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।


कांग्रेस महासचिव जितेंद्र साहू को सौंपे ज्ञापन में दयाराम बाघ ने बताया कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत समाज के लोग लाखों की संख्या में निवास करते हैं जिनकी मूलभूत सुविधाएं सड़क, पानी, बिजली शौचालय, सामुदायिक भवन एवं बरसात के पूर्व बड़े नालों की साफ-सफाई कार्य कराने की आवश्यकता है।


उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री को इसके पूर्व उड़िया समाज ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए एक मांग पत्र सौंपा था जिसका उल्लेख करते हुए जितेंद्र साहू से फाइल को आगे बढ़ाने की पेशकश की।


उपरोक्त ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए जीतेन्द्र साहू ने आश्वस्त किया कि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से व्यक्तिगत मुलाकात कर उड़िया की समाज की जो वाजिब मांग है उसे पहले पूरा कराया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने जितेंद्र साहू का आभार व्यक्त करते हुए गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय उड़िया समाज छत्तीसगढ़ दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अध्यक्ष दयाराम बाघ,उपाध्यक्ष शंकर निहाल, कैलाश छत्रिया, बबलू निहाल एवं अखिल भारतीय उड़िया समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव टेकचंद सेठिया सहित दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के समाज के लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *