भिलाई: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला फरीद नगर में नव प्रवेशी बच्चो का तिलक लगाकर किया गया स्वागत
भिलाई:शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला फरीद नगर में कोविड-19 का पालन करते हुए नव प्रवेशी बच्चो का स्वागत ,तिलक लगाकर ,किताब , पेन ,चॉकलेट प्रदान कर प्रवेश उत्सव मनाया गया साथ ही सभी बच्चों को राशन किट प्रदान किया गया प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में समाज सेवी शंकर लाल देवांगन ,मदन सेन अरुण दुबे , सुनील शर्मा ,प्रधान पाठक रुद्र नारायण सिन्हा,श्रीमती रंजना ठाकुर ,सिमा सहारे,अश्वनी मंडावी की उपस्थिति रही
