भिलाई:नेहरू नगर जोन, राधिका नगर,वार्ड – 4 पीली मिट्टी चौक स्थित नव निर्मित आंगनबाड़ी मूलभूत सुविधाओ से है वंचित- मदन सेन
भिलाई: नेहरू नगर जोन अन्तर्गत राधिका नगर वार्ड – 4 पीली मिट्टी चौक स्थित नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र जो की एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद मूल भूत सुविधाओं से वंचित है न ही इस आंगनबाड़ी में लाईट है न पानी की व्यवस्था है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका लगातार मूल भूत सुविधाओं के लिए वर्षो से आवेदन,निवेदन करते आ रहे है परन्तु आज पर्यन्त कोई भी प्रशासनिक विभागीय अमला , निगम प्रशासन इस समस्या को संज्ञान में नही लिया जो आज इतनी दैनीय स्थित में नजर आ रही है आज भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी इस नव निर्मित आंगनबाड़ी से कार्य कर अपनी जिम्मेदारी निर्वाहन कर रही है ,इस व्यवस्था को देखने के बाद अपने आप मे यह महशूस होगा कि इस तरह की अव्यवस्था में अपना जवाबदेही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कैसे निर्वाहन कर रही होगी। उक्त जानकारी मदन सेन ने दी है।
