भिलाई: “क्या हुआ तेरा वादा” अभियान के माध्यम से कांग्रेस द्वारा की गई वादा खिलाफी? के खिलाफ भाजयुमो कार्यकर्ता पहुंचे युवाओ के मध्य
भिलाई: भूपेश सरकार के 30 महीने अर्थात आधा कार्यकाल पूर्ण कर लेने के अवसर पर ,बेरोजगारी भत्ते ,सरकारी नौकरियों का झूठा वादा कर,सत्ता पे आने वाली भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं से की गई वादाखिलाफी ,के खिलाफ भाजयुमो कार्यकर्ता युवाओ के मध्य पहुच कर कांग्रेस सरकार द्वारा किये गए 2500₹ बेरोजगारी भत्ते का हिसाब मांगा,एवं 30 माह के हिसाब से छतीसगढ़ में प्रत्येक बेरोजगार युवाओ के खाते में 75,000₹ की राशि बैंक के खातों में डालने की बात कही। प्रदेश प्रमुख शासकीय योजना एवं स्वाध्याय मंडल नितेश मिश्रा ने बताया,प्रदेश भाजयुमो के आह्वान पर भाजयुमो कार्यकर्ताओ द्वारा वादा “क्या हुआ तेरा वादा” अभियान के माध्यम से कांग्रेस द्वारा की गई वादा खिलाफी के खिलाफ भाजयुमो कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के युवाओ के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शन में प्रमुख रुप से नितेश मिश्रा प्रदेश प्रमुख शासकीय योजना एवं स्वाध्याय मंडल,भाजयुमो,ठाकुर रंजीत सिंह प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख भाजयुमो,गौरव शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, ऋषी भसीन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो,रोहन सिंग,ऋषभ दुबे, राहुल गजभिये ,पराग सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
