भिलाई: जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) भिलाई शहर जिला की अहम बैठक संपन्न

भिलाई: जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) भिलाई शहर जिला की अहम बैठक हुई। कोरोना काल के समय से ही वर्चुअल बैठक प्रदेश भर में चल रही थी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भिलाई शहर जिला की अहम बैठक हुई, जिसमें जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) की स्थापना दिवस 21 जून के कार्यक्रम, भिलाई शहर जिला में संगठन विस्तार और आने वाले नगरी निकाय चुनाव जैसे अहम मुद्दों को लेकर रखी गई थी। साथ ही स्व. अजीत जोगी जी के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प भी लिया गया और प्रदेश संगठन द्वारा बनाए गए नए पदाधिकारियों का भी स्वागत और सम्मान किया गया सभी ने बारी बारी से अपने विचार रखे जिसमें जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामशंकर अजगले ने कहा की जल्द ही प्रदेशभर में मजदूर संघ की कार्यकारिणी घोषित कर संगठन को मजबूत किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित भिलाई नगर वििधानसभा की प्रभारी साक्षी मिश्रा, दुर्ग लोकसभा प्रभारी नवीन अग्रवाल ने संगठन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न्न कार्यक्रमों की जानकारी सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से साझा कीी। नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष फ़िरोज़ खान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि लगातार स्वर्गीय अजीत जोगी के साथ षड़यंत्र होता रहा है और यह क्रिया उनकेे चले जाने के बाद भी जारी है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भिलाई शहर जिला के अध्यक्ष जहीर खान ने बैठक को संबोधित करतेेे हुए तीनों विषय पर सभी पदाधिकारियों को कहा कि संगठन द्वारा भिलाई शहर जिला को 15 ब्लॉक में बांटा गया है। जिसमें जल्द ही ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जाएगी और उसके बाद जिला कार्यकारिणी की घोषणा होगी। जहीर खान ने आगे बताया कि पार्टी की स्थापना दिवस 21 जून को पार्टीी द्वारा निर्धारित कई कार्यक्रम किए जाा रहे है।जिसमें अलग-अलग कार्यक्रमोंं के लिए प्रभारी बनाए गए हैं उनके देखरेख में कार्यक्रम को संपन्न किया जाएगा। पार्टी द्वारा लाए गए तीसरेेे विषय आन वाले नगरी निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी द्वारा कई अहम निर्णय लिए जा रहेेे हैं। जिलााध्यक्ष ने यह भी कहा कि भिलाई शहर जिला में आने वालेे कुम्हारी नगर पालिका, भिलाई 3 चरोदा नगर निगम, जामुल नगर पालिका परिषद, भिलाई नगर निगम के अंतर्गगत आने दोनों विधानसभा और रिसाली नगर निगम इन सभी निकायोंं के अंतर्गत आने वाले वार्डों में जनता कांग्रेेेस छत्तीसगढ़ जेे अपने अधिकृत चुनाव चिन्ह ”हल चलाता किसान” पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। इन विषयों से संबंधित पार्टी पदाधिकारियोंं को जवाबदारी दी गई है । अजीत जोगीी युवा मोर्चा के संभाग अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया हित की लड़ाई लड़ने वाले युवाओं को पार्टी में अहम जवाबदारी दी जा रही है जो लगातार जारी है । ईश्वर ने आगे बताया की स्थापना दिवस पर हमनेेे संगोष्ठी, और जोगी न्याय यात्रा जिसमें वैक्सीन लगाने को लेकर हम लोगों को जागरूक करेंगे इन सभी की रूपरेखा तय कर दी गई है। अजीत जोगी महिला मोर्चा दुर्ग संभाग अध्यक्ष अनुपमा गोश्वामी ने शराबबंदी का विषय उठाया जिस वजह से छत्तीसगढ़़ में महिलाओं को विपरीत परिस्थिति से गुजारना पड़ रहा है और सबसेेे ज्यादा अपराधियोंं का मनोबल बढ़ा हुआ है, सरकार निरंकुश हो चुकी है । अजीत जोगी युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र बंजारे ने अपनी नियुक्ति पर सभी वरिष्ठ लोगों का आभार माना और पार्टी के रीति नीति और छत्तीसगढ़िया प्रथम के सिद्धांत पर चलने की बात कही । बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष फिरोज खान, मजदूर संघ पदेश अध्यक्ष रामशंकर अजगले , लोकसभा प्रभारी नवीन अग्रवाल, भिलाई विधानसभाा प्रभारी साक्षी मिश्रा, पूर्व सभापति युवराज वैष्णव, अजीत जोगी छात्र संगठन प्रदेश महासचिव दव्य आशिक हुसैन , राहुल तिवारी,प्रदेश सचिव उमेश निर्मलकर,दुर्ग जिला अध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा धर्मेंद्र बंजारे , छात्र संगठन दुर्ग जिला अध्यक्ष संजय गुरूपंच , भिलाई जिला अध्यक्ष शुभम सिंह ,अनुरूध वर्मा,कमल गिरी , प्रेम साहू , रेहान अंसारी , मिर्ज़ा मोकिम बेग,सालेहा मिर्ज़ा, जोगिदर चौधरी , विनोद खोलते, सोनू नोरँगे , मनोज कुर्रे,शमशाद बेगम, शीतला डेहरिया, संंन्नू पवार, वासुदेव वर्मा , गौरव यादव ,अमन नारंग विकास मिश्रा , द्वारकाा साहूू, लिलेंद्र डड़सेना, निषााद, मोहम्मद इरफान,गायत्री देवांगन, श्याम कुमार, सुदामा नेताम, मनोज विश्वास, प्रताप टेशन, भूपेेश रात्ररैैैै, आशीष चंद्राकर, कृष्णा रात्रि, चेतराम बंजारे, मन्नू जांगड़े, वंदना, अरविंद कुमार, रोहित बंजारे, जसवीर सिंह, पलविंदर सिंह काके, राहुल निर्मलकर, स्वराज कुमार, अर्जुन शर्मा, विकास साहू, ओम प्रकाश तथा कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी विशेष रुप से बैठक में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *